Header Ads Widget

Responsive Advertisement

#AWPL, TRIPHLA RAS आयुर्वेद में त्रिफला रस शरीर के लिए बहुत ही गुणकारी

 

TRIPHLA RAS आयुर्वेद में त्रिफला रस को शरीर के लिए बहुत ही गुणकारी माना गया है. आमतौर पर लोग त्रिफला को कब्ज निवारक के रूप में ही जानते हैं. लेकिन इसके अलावा भी इसका सेवन करने के कई फायदे हैं. यदि आपको किसी भी प्रकार की पेट संबंधी समस्या है तो आपके लिए त्रिफला रस का सेवन बहुत ही गुणकारी रहेगा. पेट के अलावा भी इसे लेने से कई रोगों में राहत मिलती है. शारीरिक दुर्बल व्यक्ति के लिए त्रिफला का सेवन रामबाण साबित होता है. इसका सेवन करने वाले व्यक्ति की याद्दाश्त भी अन्य लोगों के मुकाबले तेज होती है. त्रिफला रस का सेवन मानव शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा देता है.त्रिफला का सेवन करने से हृदय रोग, मधुमेह और उच्च रक्तचाप में आराम मिलता है. यदि आप भी उच्च रक्तचाप या मधुमेह के बढ़ते स्तर से परेशान हैं तो दस से पंद्रह ML त्रिफला के रस का सेवन प्रतिदिन रात को सोते समय दूध के साथ कर लें. राहत मिलेगी. त्रिफला रस का सबसे पहला यही गुण है कि यह कब्ज से राहत देता है. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, अनियमित खान-पान और तनाव भरे माहौल में ज्यादातर लोग कब्ज़ व शारीरिक सुस्ती से ग्रस्त रहते है. ऐसे लोगों को त्रिफला का सेवन नियमित गुनगुने पानी के साय करना चाहिए. 

लेने का विधि :- सामान्य अवस्था में 15 से 20 एम. एल. सुबह शाम खाने के एक घंटे बाद ले



IN ENGLISH

TRIPHLA RAS In Ayurveda, Triphala juice has been considered very beneficial for the body. Generally, people know Triphala as a preventive constipation. But apart from this, there are many benefits of consuming it. If you have any stomach related problem, then the consumption of Triphala juice will be very beneficial for you. Apart from stomach, taking it also gives relief in many diseases. Consumption of Triphala proves to be a panacea for a physically weak person. The memory of the person consuming it is also faster than other people. Consumption of Triphala juice increases the immunity of human body. Consumption of Triphala gives relief in heart disease, diabetes and high blood pressure. If you are also troubled by high blood pressure or increasing levels of diabetes, then consume ten to fifteen ML of Triphala juice with milk every night at night. Will be relieved The first quality of Triphala juice is that it gives relief from constipation. In today's run-of-the-mill life, erratic eating and stressful environment, most people suffer from constipation and physical lethargy. Such people should take Triphala regularly with lukewarm water. 

Method of taking: - 15 to 20 ml in normal state. Take one hour after dinner in the morning.

Post a Comment

0 Comments